यूं तो शादी ब्याह हर किसी की जिंदगी का एक खास पल होता है। जिसे हर व्यक्ति जीवनभर याद रखता है। इन खास पलों को जीने के लिए एक आम इंसान से लेकर खास तक इसे तस्वीरों और वीडियोज के माध्यम से संजोके रखना चाहता है। और तस्वीरें भी ऐसी जिसे देखकर हर कोई कह उठे वाह क्या फोटोग्राफी है। अब हालही में हुई दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय की शादी को ही देख लीजिए।
इनकी शादी की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया में छाई हुई है। अब इसकी शादी का एक वीडियो भी जारी किया गया है नो देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस पूरी शादी को Epic Stories के फाउंडर Himanshu Patel ने कवर किया हैं।
जिन्होंने इससे पहले युविका चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, प्रिंस नरूला, करिश्मा तन्ना जैसे फेमस सेलेब्रिटीज़ की शादी को कवर किया है।
Epic Stories के फाउंडर Himanshu Patel ने बताया कि अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय की शादी हमारी लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही है।
क्योंकि हम जिस सेलेब्रिटी कपल की शादी कवर कएनी जा रहे हैं वो खुद एक बॉलीवुड निर्देशक है और दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस है। दोनों ही कमरे की दुनिया से जुड़े हुए लोग है। तो हमने इनके साथ कई मीटिंग की और विचार विमर्श किया कि उनके मन क्या है और वो हमसे क्या चाहते हैं।
जैसे ही उनका दृष्टिकोण हमारे पकड़ में आया वैसे ही हमने उनकी शादी को प्लान करना शुरू कर दिया। एक समय अभिषेक ने पूछा कि क्या इसे और बेहतर कर सकते हो नहीं तो हमें बाद में ऐसा न लगे कि इसमें कुछ कमी है इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने इसे उत्तम से सर्वोत्तम करने का निर्णय लिया। क्योंकि शादी का हर एक पल अपने आप मे खास होता है
इसलिए हमने उनके एक एक मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद किया। जिससे उनकी खुशी और दुगनी हो जाये। तीन दिन तक मेरी और मेरी टीम की रातों की नींद हराम हो गई थी कि कही शिवालिका और अभिषेक की शादी को पल छूट न जाये। अगर मैं ये कहूं कि मैंने एक शादी नही बल्कि एक पूरी फिल्म कवर की है।
दोनों को शादी की तस्वीरें बहुत पसंद आई है। हमने इस शादी का एक शार्ट वीडियो अपने ऑफिसियल यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि हम अलनी अपने काम से खुश नहीं है बल्कि हम बहुत खुश है अपने इस वर्क से।