Site icon हिंदी न्यूज़ अपडेट्स

चुपचाप छुपकर देखिए! दीपक दिलदार और निधि झा की जबरदस्त फिल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ का ट्रेलर

चुपचाप छुपकर देखिए! दीपक दिलदार और निधि झा की जबरदस्त फिल्म 'ड्रामेबाज दामाद' का ट्रेलर

चुपचाप छुपकर देखिए! दीपक दिलदार और निधि झा की जबरदस्त फिल्म 'ड्रामेबाज दामाद' का ट्रेलर

कहते हैं कि ससुराल में जाने के बाद अपनी कुछ हरकतों को आदमी छुपा ले तो उसकी इज़्ज़त में चार चाँद लग जाते हैं । वहीं कुछ लोग अपनी आदतों से मजबूर होकर ससुराल में और भी छिछोरे हो जाते हैं और वहां पर अपनी इज़्ज़त का फालूदा बना लेते हैं । ऐसी ही एक हरकत दीपक दिलदार ने किया है और उसके बाद हर ओर उनकी इस हरकत पर लोग मुंह छुपाकर चर्चा कर रहे हैं । लेकिन दीपक दिलदार इसको निगेटिव के बजाए पॉजिटिव तरीके से लेकर इसे अपनी उपलब्द्धि बता रहे हैं । जी हाँ हम बात कर रहे हैं दीपक दिलदार की फ़िल्म ड्रामेबाज दामाद के बारे में । जिसका ट्रेलर आज ही रिलीज़ हुआ है ।

चुपचाप छुपकर देखिए! दीपक दिलदार और निधि झा की जबरदस्त फिल्म 'ड्रामेबाज दामाद' का ट्रेलर
चुपचाप छुपकर देखिए! दीपक दिलदार और निधि झा की जबरदस्त फिल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ का ट्रेलर

इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही सुर्खियां बटोर रहा है । वैसे भी ससुराल और दामाद के रिश्तों पर दर्जनों फिल्में बन चुकी हैं लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर ड्रामेबाज दामाद के टाइटल से यह पहली फ़िल्म ही हैं। इसके पहले जमाई राजा, दूल्हे राजा, जैसी बड़ी बड़ी हिट फिल्में भी ससुराल और दामाद के रिश्तों पर ही आधारित थीं । और अब यह फ़िल्म है ड्रामेबाज दामाद।

Dramebaaz Daamad || Deepak Dildar, Nidhi Mishra || New Bhojpuri Movie Trailer 2023

ट्रेलर आउट”ड्रामेबाज़ दामाद”देखिए और अपना प्यार आशीर्वाद जरूर दीजिये अमित मोशन पिक्चर्स प्रेजेंट्स फ़िल्म ड्रामेबाज दामाद के निर्माता हैं डॉ आर पी यादव व निर्देशन किया है एम आई राज ने । प्रेमी पिक्चर्स के एसोसिएशन में बनी फ़िल्म ड्रामेबाज दामाद में कलाकारी किये हैं निधि मिश्रा, दीपक दिलदार , साइना सिंह , विनोद मिश्रा, जे नीलम, अनूप अरोड़ा व अन्य कलाकार जिनके लेखक व सह निर्माता हैं एस के चौहान, वहीं फ़िल्म के गीत लिखे हैं मुन्ना दुबे व कुमकुम आर्या ने जिन्हें संगीतबद्ध किया है मुन्ना दुबे ने।

चुपचाप छुपकर देखिए! दीपक दिलदार और निधि झा की जबरदस्त फिल्म 'ड्रामेबाज दामाद' का ट्रेलर
चुपचाप छुपकर देखिए! दीपक दिलदार और निधि झा की जबरदस्त फिल्म ‘ड्रामेबाज दामाद’ का ट्रेलर

फ़िल्म के छायाकार हैं प्रदीप शर्मा वहीं संकलन किया है गुड्डू जाफरी ने । ड्रामेबाज दामाद में मारधाड़ कराया है दिनेश यादव ने तो नृत्य कराया है प्रदीप कालेकर ने । निर्माण नियंत्रक हैं शेखर यादव व कला पक्ष सम्भाला है डब्लू बिहारी व सौरभ ने । ENTER 10 रंगीला पर फ़िल्म का म्यूजिक व ट्रेलर रिलीज़ किया गया है । फ़िल्म ड्रामेबाज दामाद के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला

Exit mobile version